अंतराष्ट्रीय योग दिवस: बोकारो में योग दिवस को लेकर लोगों में दिखा उत्साह
By: Manoj Garg
On
बोकारो पुलिस लाइन में उक्त कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, डीसीसी संदीप कुमार, कमांडेंट सीआरपीएफ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
बोकारो: अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को पूरे देश में जगह- जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में बोकारो में भी योग को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। योग दिवस को लेकर प्रशासन, स्वंगसेवी संस्थाएं, स्कूली बच्चे, राजनीति कार्यकर्त्ता सहित तमाम संगठन के लोग सुबह से ही योग करते नजर आए।

उधर राजनितिक दल भाजपा ने भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया और लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अपने जीवन में योग को शामिल करने की अपील की। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पुलिस लाईन मैदान में उपस्थित अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
Edited By: Samridh Jharkhand
