बोकारो: विधायक डॉ लम्बोदर महतो से मिले अधिवक्ता संघ के महासचिव
अधिवक्ता संघ में स्थित लाइब्रेरी के बारे में अवगत कराया
लाइब्रेरी तो है लेकिन उसमें उतनी क़ानून की किताबें नहीं है जिससे व्यवहार न्यायलय में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता लाभ ले सके।
बोकारो: जिले में स्थित तेनुघाट व्यवहार न्यायलय बेरमो में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता संघ के अधिवताओं के महासचिव वकील प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो से मिले और उन्हें अपने अधिवक्ता संघ में स्थित लाइब्रेरी के बारे में अवगत कराया।
अधिवक्ता संघ के सचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया की लाइब्रेरी तो है लेकिन उसमें उतनी क़ानून की किताबें नहीं है जिससे व्यवहार न्यायलय में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता लाभ ले सके। साथ ही वे अधिवक्ता भवन के पास एक हाई माक्स लाईट और अधिवक्ता संघ के पास स्थित सड़क जो जर्जर अवस्था में है उसकी मरम्मति की आवश्यकता है उसे भी विधायक मद से पूर्ण की जाये की मांग रखी। वहीं गोमिया विधायक ने अधिवक्ता संघ के सचिव को अस्वासन दिया की ये सभी कार्य जल्द ही पूरा किया जायेगा।