Bokaro News: पटाखा बाजार में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
66 दुकानों में 50 दुकानें जल कर ख़ाक
By: Subodh Kumar
On
अगलगी में 66 दुकानों में आग लगी थी जिनमें 50 दुकानें जल कर ख़ाक हो गयी. लगभग एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया गया है. अगलगी के दौरान भगदड़ मच गयी जिसमें कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
बोकारो: दिवाली के दिन बोकारो में एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, दीपावली के लिए लगाये गए पटाखा बाजार में गुरुवार को अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते पटाखों के सभी दुकानों में एक के बाद एक आग लगती चली गई. बम-पटाखों की आवाज से पूरा बाजार दहल उठा. चंद मिनटों में आग ने भीषण रूप ले लिया, जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
बता दें कि बोकारो-चास मुख्य सड़क पर गरगा नदी पुल के किनारे हर साल की तरह इस साल भी पटाखों की दूकान लगायी गयी थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से आबादी से बाहर इन दुकानों को लगाया गया था. इसलिए जानोमाल का नुकसान नहीं हुआ. इस अगलगी में 66 दुकानों में आग लगी थी जिनमें 50 दुकानें जल कर ख़ाक हो गयी. लगभग एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया गया है. अगलगी के दौरान भगदड़ मच गयी जिसमें कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां लगी. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया मगर तब तक कई दुकानें जल कर खाक हो चुकी थी.
Edited By: Subodh Kumar