बिहार चुनाव: महागठबंधन से ज़्यादा नीतीश पर भरोसा, सैयद हसन ने कहा विकास मॉडल जीता
भागलपुर: वर्तमान विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने नीतिश कुमार के बहुआयामी विकास मॉडल पर पूरा भरोसा जताया है। मतदाताओं ने बड़े पैमाने पर अपना समर्थन देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि नीतिश कुमार न केवल विकास पुरुष हैं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लोगों के दिलों में अपनी मजबूत जगह रखते हैं। पिछले बीस वर्षों में नीतीश सरकार के दौरान बिहार में सामाजिक न्याय के साथ जो व्यापक विकासात्मक कार्य हुए हैं, मौजूदा चुनाव परिणाम उसी के प्रमाण है कि जनता ने एक बार फिर उन्हें राज्य की बागडोर सौंपने का निर्णय लिया है।
इन विचारों को शनिवार को खानकाह पीर दमड़िया शाह, खलीफ़ा बाग, भागलपुर के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह फ़ख़्र आलम हसन ने नीतिश कुमार और एनडीए को इस बड़ी सफलता पर बधाई देते हुए व्यक्त किया। इस अवसर पर सज्जादानशीन ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि नीतिश सरकार आगे भी सुशासन और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर मजबूती के साथ कायम रहेगी।
उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार ने अपने कार्यकाल में खुशहाल बिहार बनाए रखने की पूरी कोशिश की है और समाज के सभी तबकों का विश्वास बनाए रखने के लिए खानकाहों तथा अन्य धार्मिक संस्थाओं से अपने मजबूत संबंधों को निरंतर बनाए रखा है। विशेष रूप से अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ लागू करके उनकी प्रगति के लिए सकारात्मक कार्य किए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और राज्य की जनता को बेहतर भविष्य प्रदान करेगी।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
