राजद सुप्रीमो की बेचैनी कम हुई, तबीयत में सुधार
On
स्टेट ब्यूरो: राजधानी के रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेचैनी आज कम हो गई। उन्होंने दिनभर सामान्य तरीके से बीताया। इससे पूर्व सुबह का नाश्ता भी निर्धारित समय पर किया। गौरतलब है कि लोकसभा के रिजल्ट आने के बाद से वे कुछ परेशान थे व समय से खाना नहीं खा रहे थे। नींद न आने से बेचैन भी थे।
[URIS id=8357]
डॉ. डीके झा के अनुसार रविवार की सुबह पेइंग वार्ड की बत्ती गुल होने के कारण लालू को काफी परेशानी हुई थी। वार्ड का पंखा व एसी काम न करने के कारण उनका दम घुटने लगा था। सोमवार को तबीयत में सुधार होने के बाद वे बाहर कॉरिडोर में टहले। डाॅ झा के अनुसार, रविवार को लालू का ब्लड शुगर लेवल थोड़ा बढ़ गया था। इससे उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही थी, लेकिन बिजली के ठीक होने के बाद उनकी तबीयत में सुधार होने लगी।
Edited By: Samridh Jharkhand
