लखीमपुर हिंसा पर वरुण गांधी का नया ट्वीट, बिना नाम लिए BJP पर साध गए निशाना?

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी से बाहर किए गए सांसद वरुण गांधी ने नए सिरे से सवाल उठाया है। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत से लोकसभा सदस्य वरुण गांधी ने एक ट्वीट कर रविवार को कहा, लखीमपुर हिंसा को हिंदू बनाम सिख करने की कोशिश हो रही है, राष्ट्रीय एकता के ऊपर राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए। यह झूठ और अनैतिक है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि उन घावों को फिर से खरोंचना खतरनाक है, जिसे भरने में एक पीढी लगी।
An attempt to turn #LakhimpurKheri into a Hindu vs Sikh battle is being made. Not only is this an immoral & false narrative, it is dangerous to create these fault-lines & reopen wounds that have taken a generation to heal.We must not put petty political gains above national unity— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 10, 2021
मालूम हो कि हाल ही में भाजपा की कार्यकारिणी से वरुण गांधी और उनकी सांसद मां मेनका गांधी को बाहर कर दिया गया है। माना जाता है कि भाजपा ने यह कदम पुत्र व मां द्वारा पार्टी लाइन के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर उठाया है। वरुण गांधी ने लखीमपुर ंिहंसा की जांच की मांग उठायी थी।
The video is crystal clear. Protestors cannot be silenced through murder. There has to be accountability for the innocent blood of farmers that has been spilled and justice must be delivered before a message of arrogance and cruelty enters the minds of every farmer. 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/Z6NLCfuujK
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 7, 2021
इससे पहले सात व पांच अक्टूबर को लखीमपुर हिंसा का एक वीडियो वरुण गांधी ने ट्वीट किया था और निर्दोष किसानों की हत्या की बात उठायी थी। पांच अक्टूबर को उन्होंने लिखा था लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की की भी आत्मा झकझोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिह्नित कर तत्काल गिरफ्तार करे।
लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा।
पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।
#LakhimpurKheri@dgpup pic.twitter.com/YmDZhUZ9xq
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 5, 2021