यूपी राज्यसभा चुनावः भाजपा की 08 सीटों पर जीत तय 

यूपी राज्यसभा चुनावः भाजपा की 08 सीटों पर जीत तय 

संजय सक्सेना

लखनऊ: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 25 नवंबर को खाली हो रही राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 9 नवंबर को चुनाव कराने का निर्णय लिया है। चुनाव आयोग ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। 27 तक नामांकन व 28 अक्टूबर को पर्चाे की जांच होेगी। 2 नवंबर तक नाम वापसी होगी।

9 नवंबर को मतदान व मतगणना होगी, जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें 4 सीटोें पर सपा के 3 भाजपा के 2, बसपा के और 1 सीट कांग्रेस के पास है। सपा के रामगोपाल यादव, जावेद अली, चंद्रपाल सिंह यादव, रवि प्रकाश, भाजपा के अरूण सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व नीरज शेखर का कार्यकाल खत्म हो रहा है। वहीं, बसपा के वीर सिंह व राजाराम और कांग्रेस के पीएल पुनिया की सीट पर चुनाव होगा। भाजपा को बड़ा फायदा मिलना तय है।

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों के लिए होने वाले चुनाव में मतदान की संभावना काफी कम नजर आ रही है। बिखरा विपक्ष और इनमें एकजुटता की कमी से किसी एक दल के पास पर्याप्त विधायक न होने के कारण शायद ही कोई पार्टी शक्ति प्रदर्शन जैसी स्थिति शायद ही उत्पन्न हो पाए। यह भी माना जा रहा है कि सभी विपक्षी दल अपने बागियों से आहत हैं। बगावत बढ़ने की आशंका से भी वोटिंग से बचने की कोशिश होगी।

यह भी पढ़ें Ranchi news: संविधान गौरव अभियान के तहत भाजपा करेगी सभी जिलों में गोष्ठी

उधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रो0 राममगोपाल यादव को उम्मीदवार घोषित करके मतदान की संभावना को और कमजोर कर दिया है। 09 नवंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव ही संसद के ऊपरी सदन का समीकरण काफी बदल जाएगा। जिन 10 सीटों पर चुनाव होने हैं उसमें बीजेपी का पलड़ा भारी है। 10 सीटों में 8 पर तो बीजेपी आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन बीजेपी का लक्ष्य 9 सीटों पर जीत दर्ज कराने का होगा। अगर मौजूदा समय की बात करें तो यूपी विधानसभा में अभी 395 विधायक हैं और 8 सीटें खाली हैं।

यह भी पढ़ें संजय मेहता ने क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों को एकजुट करने के उद्देश्य से हेमंत सोरेन, सुदेश महतो एवं जयराम महतो को लिखा पत्र

यूपी विधानसभा की मौजूदा स्थिति के आधार पर नवंबर में होने वाले चुनाव में जीत के लिए हर सदस्य को करीब 37 वोट चाहिए। यूपी विधानसभा में सत्ताधारी बीजेपी की मौजूदा ताकत को देखें तो उसके पास अपने 305 विधायक हैं. ऐसे में इस संख्या बल के दम पर भाजपा नवंबर में 10 में से 8 सदस्यों को चुनकर उच्च सदन में आसानी से भेज सकती है।

यह भी पढ़ें हेमंत सरकार ने कोरोना आपदा मे लूट का अवसर ढूँढा: अमित मंडल

यदि बीजेपी प्रत्याशी को अतिरिक्त समर्थन मिल गया तो यह संख्या 9 तक पहुंच सकती है। भारतीय जनता पार्टी के लिए अतिरिक्त एक सीट जीतने की संभावना इसीलिए बन सकती है, क्योंकि मौजूदा गणित के मुताबिक 8 सदस्यों के लिए वोटिंग के बावजूद उसके पास अपने अतिरिक्त 13 वोट बचेंगे। इसमें अपना दल का 9 वोट शामिल करने से यह संख्या 22 तक पहुंच जाएगी।

बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक उसे कुछ विपक्षी विधायकों का भी समर्थन मिल सकता है। रायबरेली के हरचंदपुर और सदर सीट से कांग्रेस विधायक राकेश सिंह और अदिति सिंह जिस तरीके से कांग्रेस के खिलाफ बागवत कर रहे हैं। बीजेपी को उम्मीद है कि ये दोनों राज्यसभा के लिये बीजेपी का साथ दे सकते हैं।

वहीं बीजेपी में शामिल हो चुके पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल भी कहने के लिए तो समाजवादी पार्टी के विधायक हैं, लेकिन वह भी राज्यसभा में बीजेपी के लिए वोट कर सकते है।

विधायकों की संख्या के मुताबिक एक सीट समाजवादी पार्टी के पाले में जा सकती है। इस हिसाब से प्रो0 रामगोपाल यादव की जीत सुनिश्चत है। समाजवादी पार्टी के पास 48, बहुजन समाज पार्टी के पास 18, बीजेपी की सहयोगी अपना दल के 9, कांग्रेस के 7, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 4, राष्ट्रीय लोकदल के 1 और 3 निर्दलीय विधायक है।

नवंबर में दस सीटों के लिए होने वाले चुनाव के बाद राज्यसभा के बाद एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार कर लेगी। 245 सदस्यों वाली राज्यसभा में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के पास अपने कुल 87 सांसद हैं. जबकि, एनडीए का कुल आंकड़ा 114 का है. ऐसे में नवंबर में यूपी में हो रहे चुनाव में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक 10 में से 09 सीटें सीटें मिल गईं तो एनडीए अपने दम पर बहुमत के आंकड़े को छू लेगा। यानी उम्मीद के मुताबिक बीजेपी को जीत मिल गई तो राज्यसभा में बीजेपी की संख्या 97 पहुँच जाएगी, जबकि एनडीए की संख्या 124 को छू लेगी, जो बहुमत के आंकड़े की संख्या पार करती है।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Ranchi news: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया नगर खेल कुंभ का आयोजन Ranchi news: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया नगर खेल कुंभ का आयोजन
Koderma news: अनियंत्रित हाईवा पेड़ से टकराया, चालक घायल
Koderma news: घाटी में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार पुत्र की मौत, पिता घायल
Ranchi news: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने निर्माणाधीन विधायक आवासीय परिसर का किया निरीक्षण
Giridih news: "बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं" के 10 वर्ष पूर्ण होने पर बच्चियों ने मानव शृंखला बनाकर दिया ये खास संदेश
Hazaribagh news: जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन, अधिकांश जमीन विवाद से जुड़े हुए मामले आए सामने
Ranchi news: रमाकांत महतो ने वर्तमान सरकार पर साधा अपना निशाना, बोले रिम्स पार्ट 2 से पहले सुधारें व्यवस्था
संजय मेहता ने क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों को एकजुट करने के उद्देश्य से हेमंत सोरेन, सुदेश महतो एवं जयराम महतो को लिखा पत्र
Dumka news: तीन दिवसीय संताल परगना प्रमंडलीय एचएमआईएस, आरसीएच पोर्टल की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन से केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात
Ranchi news: "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना" के दस वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन
Koderma news: जानपुर पंचायत सचिवालय में निशुल्क आंख जाँच शिविर कैंप का आयोजन