तेजप्रताप का सरकार पर हमला, कहा नीतीश हैं कोरोना पॉजिटिव
बिहार डेस्क: बिहार में एक तरफ तो विधानसभा चुनाव होने को है वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस के प्रभाव और उसपर नियंत्रण को लेकर लगातार कड़ी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। हालांकि सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए जाने के उद्देश्य से व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाए जाने की कोशिश की है।

तेजप्रताप यादव ने लिखा है कि बात जब खुद पर आईं तो फटक से गिरगिटीया अंदाज में आ गए चच्चा और पटना में हो गया फिर से लॉकडाउन!
इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जब नीतीश कुमार के परिवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया तो फिर वे कैसे बच सकते हैं। डॉक्टर को अपनी नौकरी प्यारी है।
बात, जब अपने पर आई तो फटाक से “गिरगिटीया” अंदाज में आ गए चच्चा और पटना में हो गया फिर से Lockdown..! pic.twitter.com/wMfVpqIazy
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 8, 2020
इसलिए उन्होंने नीतीश कुमार के रिपोर्ट को नेगेटिव करार दे दिए। जब वे ही सरकार हैं तो फिर बात ही क्या है। तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वे कोरोनावायरस पॉजिटिव हैं। उन्हें क्वारंटाइन में होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: बिहार : नीतीश कुमार की भतीजी को हुआ कोरोना, सीएम हाउस का सैनिटाइजेशन
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने कल भी नीतीश सरकार पर करारा हमला किया है और राजधानी में जल जमाव के वजह से हुई बड़ी मुसीबत को लेकर प्रहार करते हुए जल जीवन हरियाली योजना की खिल्ली उड़ाई है।
कुरूप कुशासन वाली बिहार में “जल जीवन हरियाली” का अद्भुत दृश्य..! pic.twitter.com/v31MsF4Tgh
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 7, 2020
