रिम्स में लालू से मिले तेज प्रताप, उनके स्वास्थ्य पर जाहिर की चिंता
On
राँची: रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके पुत्र तेज प्रताप यादव ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया के सामने अपने पिता के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनके पिता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दी जाए। वहीं बिहार की राजनीति पर हुए अपने पिता से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मजबूती के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी।

वह दिल्ली और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह झारखंड में भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल को उखाड़ फेंका गया है, उसी तरह बिहार और दिल्ली में भी सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा। झारखंड में जीत से बिगुल फुका जा चुका है।
Edited By: Samridh Jharkhand
