चाईबासा में 9 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का संवाद आपके साथ कार्यक्रम

कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस भवन में हुई बैठक

चाईबासा में 9 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का संवाद आपके साथ कार्यक्रम
कांग्रेस भवन में बैठक में उपस्थित कांग्रेसी नेतागण

इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष, जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी, अग्रणी संगठन,नगर कमिटी, मंडल, पंचायत व बूथ स्तर तक के कमिटी से लेकर प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ संवाद कार्यक्रम करने का सुनिश्चित किया गया है

चाईबासा: बुधवार को कांग्रेस भवन में झारखण्ड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का  "संवाद आपके साथ " भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सफल आयोजन हेतु जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष, जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी, अग्रणी संगठन,नगर कमिटी, मंडल, पंचायत व बूथ स्तर तक के कमिटी से लेकर प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ संवाद कार्यक्रम करने का सुनिश्चित किया गया है। इस संबंध में जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास ने कहा कि तैयारियां पूरी हो गई है और पोटो हो, पाण्डु हो, बड़य हो, देवी हो,नारा हो इत्यादि वीर वीरांगनाओं की धरती पश्चिमी सिंहभूम जिला में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

बैठक में, विस चुनाव लड़ने को लेकर भी विशेष विचार विमर्श किया गया। इस पर एकमत और एकजुटता दिखाते हुए सार्वजनिक रूप से निर्णय लिया गया, कि कांग्रेस पार्टी इस बार जिला के विधानसभा सीटों में मजबूती के साथ चुनाव लड़कर जीत सुनिश्चित हो , पर रणनीति बनाई गई। इसके लिए प्रदेश नेतृत्व के समक्ष आगामी 9 सितंबर को  जिला कांग्रेस कमिटी मजबूती से बात रखने की बात कही। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए दास जी ने आगे चर्चा में यह भी कहा, कि वर्तमान गठबंधन सरकार द्वारा चलाई जा रही, सभी महत्वाकांक्षी जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचे , सबको यह सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया, पंचायती राज प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा, प्रदेश  सचिव राजकुमार रजक, जिला प्रवक्ता जगदीश सुन्डी, जिला महासचिव कैरा बिरुवा, युथ जिला अध्यक्ष प्रीतम बंकीरा, जिला महासचिव रविन्द्र बिरुवा,जिला महासचिव लियोनाड बोदरा, जिला सचिव जानवी कुदादा, जिला सचिव अविनाश कोड़ा, जिला सचिव मोहम्मद सलीम, भारत यात्री लक्ष्मण हासदा,  युथ प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल,युथ प्रदेश सचिव सुरेश सावैया, वरिष्ठ कांग्रेसी त्रिशानु राय, विक्रमादित्य सुन्डी, सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैया, चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष बिजय सामड,खुंटपानी प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, अजित कांडेयां,सिंगराई गोप,अजय कुमार, सिकंदर सुम्बरुई, अशोक मुंडरी,सोमाय सुन्डी इत्यादि मौजूद थे।

Edited By: Shailendra Sinha

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ