लालू के स्वास्थ्य पर हर दिन बुलेटिन जारी करे रिम्स: राणा
On
विधानसभा चुनाव को लेकर चलेगा अभियान
रांची: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को राजद कार्यकारिणी की आहूत बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को रणनीति पर व्यापक मंथन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर हर दिन रिम्स प्रबंधन से स्वास्थ्य रिर्पोट जारी करने की मांग की है। उन्होंने अपील की है, कि बेहतर इलाज के लिये श्री यादव को हायर सेंटर रेफर किया जाय।
बैठक में आज लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों सहित महागठबंधन की हार पर गहन समीक्षा की गई। इसके अलावे संगठन को प्रदेश में मजबूत करते हुये विधानसभा चुनाव पर मंथन भी किये गये। बैठक को पूर्व मंत्री गोबर्धन नायक, पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह चेरो, पलामू प्रत्याशी घूरन राम, चतरा प्रत्याशी सुभाष यादव भी उपस्थित थे। संचालन प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता कैलाश यादव ने किया। राज्य के सभी प्रदेश- जिला व प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव व संगठन की मजबूती हेतु जिलावार प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:

तय किया गया कि बॉयलट पेपर पर चुनाव करने के मांग को लेकर महागठबंधन से आंदोलन पर चर्चा करेगा। इस बाबत जिलों में सम्मेलन करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष राजेश यादव, महासचिव मनोज पांडेय, आबिद अली, अभय सिंह, डॉ मनोज कुमार, कामेश्वर यादव, संतोष यादव, शारदा देवी, सब्बर फातमी, अर्जुन यादव, नसीम अंसारी, जवाहर यादव शाहिद सिद्दीकी, अमरेंद्र यादव, रामप्रवेश यादव, अम्बिका बनर्जी, चन्द्रशेखर भगत, रामकुमार यादव, सहित कई लोग मौजूद थे।
[URIS id=8357]
Edited By: Samridh Jharkhand
