रांची में जदयू के प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित
On
रांची: राजधानी में जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी के द्वारा निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर समीक्षा की गयी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सालखन मुर्मू ने कहा कि पार्टी के झारखंड विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने को लेकर पार्टी के सदस्यों में दुःख है।

आपको बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के जदयू की अधिकतर सीटों में जमानत जब्त हो गई थी। समीक्षा बैठक में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए हुए कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें रखी और साथ ही पार्टी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पार्टी के विस्तार करने पर निर्णय लिया गया।
Edited By: Samridh Jharkhand
