पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर खर्च हुए 443 करोड़, एअर इंडिया ने जारी किए बिल
On
नई दिल्ली : देश की सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले पांच साल में की गई विदेशी यात्राओं का बिल जारी किया है। एअर इंडिया ने अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की आधिकारिक विदेश यात्राओं के लिए 443.4 करोड़ रुपये का बिल सरकार को थमाया है।
पीएमओ के अनुसार , पीएम द्वारा की गई पांच और विदेशी यात्राओं पर होने वाले खर्च का एयरलाइन को भुगतान होना बाकी है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के लिए आधिकारिक एअर इंडिया एयरलाइन है।
एअर इंडिया के विमान को मई 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद की 44 देशों की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर भेजा गया है। इन यात्राओं का एयरलाइन पीएमओ को बिल भेजती है। तब सरकार द्वारा पैसा एअर इंडिया को हस्तांतरित किया जाता है। प्रधानमंत्री के इस महीन संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जाने की उम्मीद है।
ऐसा माना जा रहा है कि, यह उनके इस कार्यकाल की अंतिम आधिकारिक यात्रा हो सकती है। वे यूएई में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए जा सकते हैं। बता दें कि, उन्होंने दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। पीएम मोदी ने पिछले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अधिक यात्राएं की हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand
