लोहरदगा में पीएम फेल: आलोक
On
लोहरदगा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता श्री आलोक कुमार दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री का लोहरदगा दौरा पूरी तरह से असरहीन रहा है और पीएम अपने 45 मिनट के भाषण में 39 मिनट सिर्फ कांग्रेस की चर्चा करते रहे।
कहा कि लोहरदगा में प्रधानमंत्री को देखने आये आदिवासी समाज को यह आशा थी कि मोदी जी उनके सवाल पर बात कहेंगे। उनके भाषण में जमीन कानून में बदलाव क्यों किया, सीएनटी, एसपीटी एक्ट से छेड़छाड़ क्यों किया, किसान क्यों आत्महत्या कर रहे हैं, भूख से मौत क्यों हुई झारखंड के युवाओं को नौकरी कैसे मिलेगी, महंगाई कम क्यों नहीं हुई जैसे मुद्दों पर कोई बात नहीं करने से लोगों में काफी क्षोभ है। श्री दूबे ने कहा कि ग्राम सभा, पेसा कानून, पांचवी अनुसूची, सरना धर्म कोड पर कोई बात नहीं करके डबल ईंजन की सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता उजागर हुई है। श्री दूबे ने कहा कि लच्छेदार बातों में लोहरदगा, पलामू,चतरा की जनता आने वाली नहीं है। आदिवासी विरोधी सरकार को लोहरदगा की जनता सबक सिखाने को तैयार है।
Edited By: Samridh Jharkhand
