दुमका विधानसभा सीट पर बदलाव चाहती है जनता : सुनील सोरेन
दुमका : राज्य में दो विधानसभा सीटों (Assembly seats) (दुमका और बेरमो) पर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अपने अपने प्रत्याशियों जीत दिलाने के लिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. दुमका सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (State President Deepak Prakash) और विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहें हैं. वहीं दुमका के सांसद सुनील सोरेन (MP Sunil Soren) जनसंपर्क अभियान में कहा कि जनता बदलाव की ओर अग्रसर है. सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ जनता में आक्रोश है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बेदिया में जनसंपर्क अभियान (Public relations campaign) के दौरान देखा जा रहा है कि आम जनता बदलाव के मूड में है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश साफ देखा जा रहा है. दुमका विधानसभा उपचुनाव (Dumka Assembly By-election) को लेकर प्रचार के दौरान राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी मौजूद थे. आम लोगों में 10 महीने के गठबंधनवाली हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. वादाखिलाफी (Promising) के कारण लोग सरकार बदलने के लिए तैयार हैं.
#दुमका_विधानसभा_उपचुनाव के प्रचार के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय @dprakashbjp जी के साथ दुमका के बेदिया में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। लोगों में 10 महीने के गठबंधन सरकार के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। वादाख़िलाफ़ी सरकार बदलने के लिए लोग तैयार है। @idharampalsingh @blsanthosh pic.twitter.com/hq4aBoBFC3
— Sunil Soren (@sunilsoren_mp) October 23, 2020
दुमका में प्राण बसता है जेएमएम का
वहीं विधायक दल के नेता नेता बाबूलाल मरांडी ने चुनावी सभा में कहा कि दुमका में जेएमएम का प्राण बसता है. झारखंड की तरक्की के लिए जेएमएम को हराया और बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर लुईस मरांडी (Doctor Louise Marandi) को वोट करें. श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्राण तत्व संताल परगना के दुमका में बसता है. अगर यह के जनता उसे हरा देगी तो पूरे झारखंड में जेएमएम बिखर जाएगा. तभी झारखंड का विकास हो पाएगा आगे बढ़ेगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा की 3 नवंबर को होने वाले दुमका विधानसभा उपचुनाव में आप सब पहले मतदान करें.
