ओवैसी ने मारी विधानसभा चुनाव से पहले इंट्री, पक्ष और विपक्ष पर सका तंज
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पक्ष और विपक्ष के साथ विभिन्न राजनीतिक दल ने कमर कस ली है. हैदराबाद के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव की पार्टी समाजवादी जनतादल के बीच गठबंधन हुआ है. गठबंधन को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस (यूडीएसए) का नाम दिया गया है. सांसद ओवैसी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने शनिवार को राजधानी के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान गठबंधन की घोषणा की.
ओवैसी और देवेन्द्र यादव ने कहा है कि दोनों दल मिलकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.उनकी पार्टी किसी भी आपराधी को टिकट नहीं देगी. कहा कि गठबंधन को विस्तार देने के लिए अन्य दलों से भी बात चल रही है.
नीतिश सरकार पर जमकर बोला हमला
ओवैसी, गठबंधन के संयोजक पूर्व मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव के साथ मीडिया से मुखातिब हुए और सत्ता पक्ष व मुख्य विपक्ष दोनों पर जमकर हमला बोला और कहा कि चूंकि विपक्ष पुरुषार्थहीन है, इसलिए सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा मिल रहा है.
उपचुनाव जीतकर उपस्थिति दर्ज
ओवैसी ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि किशनगंज विधानसभा उपचुनाव को जीतकर हम बिहार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं, ओवैसी व देवेंद्र ने कहा कि बिहार में तीस वर्षों से अघोषित लॉकडाउन की स्थिति है. बेरोजगारी बढ़ती रही है, यह गठबंधन प्रभाव क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगा.
