मेडिकल टीम ने की लालू के जांच रिपोर्ट की समीक्षा, एम्स के नेफ्रोलोजिस्ट से ली जायेगी मशवरा
On
रांची: राजद सुप्रीमो एवं चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जाँच रिपोर्ट को आज रिम्स के आठ सदस्यीय मेडिकल टीम ने समीक्षा की। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि लालू के इलाज के लिए दिल्ली एम्स के नेफ्रोलोजिस्ट से सलाह-मशवरा लिया जाएगा। जिसके बाद ही एम्स रेफर करने का निर्णय लिया जाएगा।

जानकारी हो कि रिम्स प्रबंधन ने ही आठ सदस्यों की मेडिकल टीम बनाई, जिसमें आठ डिपार्टमेंट के हेड शामिल थे। इसी टीम ने लालू के सारे मेडिकल रिपोर्ट की समीक्षा की और अपनी रिपोर्ट रिम्स मैनेजमेंट को सौंपा। अभी लालू डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, दिल की बीमारी, क्रोनिक किडनी डिजीज सहित कई बिमारियों से जूझ रहे हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand
