महाराष्ट्र में हलचल के बीच अहमदाबाद में शरद पवार ने की अमित शाह से मुलाकात, अब आगे क्या होगा?

महाराष्ट्र में हलचल के बीच अहमदाबाद में शरद पवार ने की अमित शाह से मुलाकात, अब आगे क्या होगा?

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के गृहमंत्री एवं एनसीपी नेता अनिल देशमुख पर कथित रूप से पुलिस अधिकारियों को 100 करोड़ रुपये वसूली का टारगेट दिए जाने को लेकर मचे बवाल के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने अहमदाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा नेता अमित शाह से मुलाकात की है। अमित शाह की ओर से इस मुलाकात पर पहली प्रतिक्रिया भी आयी है। न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, अमित शाह ने इस मुलाकात पर कहा है कि हर बात को पब्लिक में लाना जरूरी नहीं है। अमित शाह ने यह टिप्पणी मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में की है।

यह भी पढ़ें HAZARIBAGH NEWS: झारखंड का विकास कार्य ठप, डीएमटी फंड में करोड़ों रुपए पड़े निष्क्रिय: प्रदीप प्रसाद

शरद पवार जयपुर किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वहां से वे अहमदाबाद पहुंचे। वहीं, अमित शाह भी देर शाम अहमदाबाद पहुंचे। इसी दौरान इन दोनों नेताओं की गुप्त मुलाकात होने की बात स्थानीय मीडिया रिपोर्टाें में कही गयी है। इस दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें HAZARIBAGH NEWS: झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह, भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शामिल

उधर, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि सामना के लेख में कहा गया है कि अनिल देखमुश एक्सीडेंटल गृहमंत्री हैं। संपादक को लेख लिखने का अधिकार है। शरद पवार ने उन्हें सोच समझ कर जिम्मेवारी दी है। वे एक्सीडेंटल गृहमंत्री नहीं हैं। अगर गृहमंत्री में कुछ कमियां हैं तो वे दसे दूर करने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें GIRIDIH NEWS: भाजपा ने किया अटल विरासत सम्मेलन सह होली मिलन का आयोजन

शिवसेना के मुखपत्र सामना में अनिल देशमुख को लेकर की गयी टिप्पणी के मायने तलाशे जा रहे हैं और यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या अनिल देखमुश के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार की अगुवाई कर रही शिवसेना और एनसीपी के बीच मतभेद बढ गया है? मालूम हो कि देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों को हर महीने 100 करोड़ रुपये अवैध होटलों एवं बार से वसूलने का टारगेट दिए जाने का आरोप लगाया था।


इस घटना के बाद देशमुख विवाद में हैं और भाजपा भी लगातार हमलावर रही है। इस बीच देशमुख ने खुद रविवार को बताया है कि महाराष्ट्र सरकार ने उन पर लगाए आरोपों की जांच हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की अनुमति दे दी है जिसकी मांग उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की थी।

महाराष्ट्र की शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार के कई नेता भाजपा पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि वह उनकी सरकार को अस्थिर करना चाहती है। बहरहाल, पवार व शाह की मुलाकात को राज्य की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है।

मालूम हो कि पिछला विधानसभा चुनाव भाजपा एवं शिवसेना ने एक साथ और कांग्रेस व एनसीपी ने एक साथ लड़ा था। चुनाव में बहुमत भाजपा-शिवसेना गठजोड़ को मिला था, लेकिन छोटी पार्टी होने के बावजूद शिवसेना मुख्यमंत्री पद की मांग की जिद पर अड़ गयी जिसके लिए भाजपा तैयार नहीं हुई और बाद में उसने विरोधी विचारधारा की पार्टियों एनसीपी व कांग्रेस के साथ सरकार बनायी। हालांकि इससे पहले राजनीतिक अनिश्चितता के बीच भाजपा एवं एनसीपी नेता अजीत पवार ने मिल कर सरकार रातोंरात सरकार बनायी थी, जिसे शरद पवार का समर्थन हासिल नहीं था। एनसीपी में अजीत पवार अलग-थलग पड़ गए और उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देवेंद्र फडणवीस की वह सरकार बहुमत साबित करने से पहले ही गिर गयी थी।

अब एक बार शरद पवार स्वयं वैकल्पिक सरकार पर सहमत होते हैं तो भाजपा व एनसीपी की सरकार राज्य में बन सकती है।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश
Ranchi news: मनीषा सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष
Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार
18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त: राफिया नाज़
Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा