महाराष्ट्र में हलचल के बीच अहमदाबाद में शरद पवार ने की अमित शाह से मुलाकात, अब आगे क्या होगा?

महाराष्ट्र में हलचल के बीच अहमदाबाद में शरद पवार ने की अमित शाह से मुलाकात, अब आगे क्या होगा?

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के गृहमंत्री एवं एनसीपी नेता अनिल देशमुख पर कथित रूप से पुलिस अधिकारियों को 100 करोड़ रुपये वसूली का टारगेट दिए जाने को लेकर मचे बवाल के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने अहमदाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा नेता अमित शाह से मुलाकात की है। अमित शाह की ओर से इस मुलाकात पर पहली प्रतिक्रिया भी आयी है। न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, अमित शाह ने इस मुलाकात पर कहा है कि हर बात को पब्लिक में लाना जरूरी नहीं है। अमित शाह ने यह टिप्पणी मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में की है।

यह भी पढ़ें क्या है गुवा गोलीकांड, जिसको लेकर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कांग्रेस पर साधा था निशाना

शरद पवार जयपुर किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वहां से वे अहमदाबाद पहुंचे। वहीं, अमित शाह भी देर शाम अहमदाबाद पहुंचे। इसी दौरान इन दोनों नेताओं की गुप्त मुलाकात होने की बात स्थानीय मीडिया रिपोर्टाें में कही गयी है। इस दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें सीएम हेमंत के विधानसभा क्षेत्र का गांव बड़ा पत्थरचट्टी, भारी बरसात में पानी की जंग

उधर, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि सामना के लेख में कहा गया है कि अनिल देखमुश एक्सीडेंटल गृहमंत्री हैं। संपादक को लेख लिखने का अधिकार है। शरद पवार ने उन्हें सोच समझ कर जिम्मेवारी दी है। वे एक्सीडेंटल गृहमंत्री नहीं हैं। अगर गृहमंत्री में कुछ कमियां हैं तो वे दसे दूर करने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें चाईबासा में संवाद आपके साथ कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं की समस्या से हुए रूबरू

शिवसेना के मुखपत्र सामना में अनिल देशमुख को लेकर की गयी टिप्पणी के मायने तलाशे जा रहे हैं और यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या अनिल देखमुश के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार की अगुवाई कर रही शिवसेना और एनसीपी के बीच मतभेद बढ गया है? मालूम हो कि देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों को हर महीने 100 करोड़ रुपये अवैध होटलों एवं बार से वसूलने का टारगेट दिए जाने का आरोप लगाया था।


इस घटना के बाद देशमुख विवाद में हैं और भाजपा भी लगातार हमलावर रही है। इस बीच देशमुख ने खुद रविवार को बताया है कि महाराष्ट्र सरकार ने उन पर लगाए आरोपों की जांच हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की अनुमति दे दी है जिसकी मांग उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की थी।

यह भी पढ़ें क्या है गुवा गोलीकांड, जिसको लेकर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कांग्रेस पर साधा था निशाना

महाराष्ट्र की शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार के कई नेता भाजपा पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि वह उनकी सरकार को अस्थिर करना चाहती है। बहरहाल, पवार व शाह की मुलाकात को राज्य की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है।

मालूम हो कि पिछला विधानसभा चुनाव भाजपा एवं शिवसेना ने एक साथ और कांग्रेस व एनसीपी ने एक साथ लड़ा था। चुनाव में बहुमत भाजपा-शिवसेना गठजोड़ को मिला था, लेकिन छोटी पार्टी होने के बावजूद शिवसेना मुख्यमंत्री पद की मांग की जिद पर अड़ गयी जिसके लिए भाजपा तैयार नहीं हुई और बाद में उसने विरोधी विचारधारा की पार्टियों एनसीपी व कांग्रेस के साथ सरकार बनायी। हालांकि इससे पहले राजनीतिक अनिश्चितता के बीच भाजपा एवं एनसीपी नेता अजीत पवार ने मिल कर सरकार रातोंरात सरकार बनायी थी, जिसे शरद पवार का समर्थन हासिल नहीं था। एनसीपी में अजीत पवार अलग-थलग पड़ गए और उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देवेंद्र फडणवीस की वह सरकार बहुमत साबित करने से पहले ही गिर गयी थी।

अब एक बार शरद पवार स्वयं वैकल्पिक सरकार पर सहमत होते हैं तो भाजपा व एनसीपी की सरकार राज्य में बन सकती है।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

कोडरमा: कस्तूरबा की छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया करमा पूजा, खेला झूमर कोडरमा: कस्तूरबा की छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया करमा पूजा, खेला झूमर
चाईबासा: नितिन प्रकाश दोबारा बने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, चंदन उपाध्यक्ष और आनंद महासचिव बने
चाईबासा: विस चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस ने की अहम बैठक, सांगठनिक मजबूती पर हुई चर्चा
चाईबासा: मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा झारखंड आंदोलनकारियों को दिलाया जाएगा उचित सम्मान, बलिदान और संघर्ष को भी किया याद
चाईबासा: झारखंड पार्टी ने सिंदरीबेड़ा पंचायत के लोगों के साथ की बैठक, हॉकी के खिलाड़ियों को लाभ देने का वादा
जमशेदपुर: हेमंत की भाभी और चंपई सोरेन के लिए छलका पीएम मोदी का दर्द, भरी सभा में विपक्ष को दिया बड़ा संदेश
द ग्रेट इंडियन कपिल शो प्रोमो: करण जौहर ने सिंगल होने की शिकायत की......
आयुष्मान भारत योजना : एक सप्ताह में शुरू होगा नामांकन, पीएम मोदी ने दी मंजूरी
झारखंड से पति और पत्नी की सरकार हटाकर डबल इंजन सरकार बनानी है: बाबूलाल मरांडी
राहुल गांधी की टीम द्वारा टेक्सास में पत्रकार के साथ बदसलूकी घटना की एनयूजे ने की कड़ी निंदा
चाईबासा: जिप सदस्य जॉन मिरन मुंजा ने जर्जर NH 57 का उठाया मुद्दा, कहा- सड़क निर्माण के नाम पर हुई लूट 
बोकारो : विस्थापितों की समस्या को लेकर झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन ने बीएण्डके महाप्रबंधक के संग की बैठक