विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, कुछ दिन रहेंगे होम कोरोटाईन
रांची: बीजेपी के विधायक दल के नेता (BJP Legislature Party Leader) सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मंराडी का कोरोना टेस्ट निगेटिव (Corona test negative) आया है. इस बात की पुष्टि बाबूलाल मंराडी ने ट्वीट कर की है. उन्होंने कहा कि रैपिड एंटिजन टेस्ट में निगेटिव हो गया है. आज से मैं कोरोना मुक्त हो गया हूं. डॉक्टरों (The doctors) के सलाह के अनुसार कुछ दिन अभी घर पर ही रहुंगा. इस दौरान किसी बाहरी व्यक्ति के साथ संपर्क नहीं कर सकता.
ईश्वर की कृपा एवं आप सभी की दुआ और शुभकामना से आज #coronavirus के रैपिड एंटिजन टेस्ट में निगेटिव हो कर कोरोना मुक्त हो गया हूँ।लेकिन डाक्टर की सलाह पर अगले कुछ दिनों तक पृथक वास में रहने एवं मिलने-जुलने से परहेज के नियम का पालन करूँगा।
आशा है बहुत जल्द ही पूर्व की तरह झारखंड के https://t.co/CnTIHL9Js5— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 6, 2020
आपको बता दे कि बीते दिनों ही बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona test report positive) आई थी. बाबूलाल मरांडी ने खुद सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने अपना टेस्ट करवाया और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे सभी के आशीर्वाद से जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे और पुनः जनसेवा में जुट जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, उन सभी से आग्रह है आप सभी अपना कोविड-19 टेस्ट करवा लें.