षड्यंत्र है अंतिम चरण में संथाल का चुनाव: हेमंत
On
देवघर: जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर में शनिवार को महागठबंधन द्वारा आहूत एक जनसभा को संबोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि षड्यंत्र के तहत अंतिम चरण का चुनाव संथाल परगना में रखा गया हैै, क्योंकि सभी चुनाव से निवृत्त होकर सभी दिग्गज संथाल परगना में आएंगे व पैसे का खेल करेंगे।
गौरतलब हो कि कार्यक्रम का आयोजन गोड्डा लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन में किया गया था। इस बाबत झामुमो, आरजेडी व कांग्रेस के दिग्गज नेता इसमें शिरकत कर रहे थे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व पूर्व मंत्री हरिनारायण राय मौजूद रहे। जनसभा में बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि 2014 में बीजेपी ने 14 में से 12 सीटें जीती, लेकिन संथाल परगना के 2 सीट को नहीं जीत पायी।
संथाल परगना में प्रधानमंत्री से लेकर कई केंद्रीय मंत्री ने अपना जनसभा किया साथ ही रघुवर दास तो यहां आते जाते रहते हैं और हजार करोड़ की योजना का शिलान्यास कर जाते हैं। जितने रुपये का शिलान्यास संथाल परगना में हुआ है, उतना पैसा अगर गरीबों में बांट दिया जाता, तो संथाल परगना का हर एक व्यक्ति करोड़पति होता।
विडंबना यही है कि यह सिर्फ शिलान्यास बनकर ही रह गया है न गंगा पर पुल बना, न पावर प्लांट बना, न दूध उत्पादन केंद्र खुला व न ही कोई अन्य आधारभूत संरचना तैयार हुई। जहां तक एम्स की है तो एम्स यूपीए शासन में ही स्वीकृत हो चुका था। इसी का श्रेय लेकर ठेकेदारी भाजपा कर रही है। इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने भी प्रदीप यादव को समर्थन करने की अपील की।
Edited By: Samridh Jharkhand
