बीजेपी को चार दिन उत्सव का मौका मिला: विपक्ष
On
स्टेट ब्यूरो: लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न एंजेसियों के सर्वे सामने आये हैं। इन एग्जिट पोल पर सभी दल भिन्न राय रख रहे हैं। जेएमएम नेता विनोद पांडेय का कहना है एग्जिट पोल से फाइनल नतीजे में क्या फर्क होगा ? ये हम जानते हैं। वोर्टस के मिजाज को भांपना इतना आसान नही है। तमाम नतीजे ईवीएम में कैद हैं व सच्चाई 23 मई को जगजाहिर होगी।
[URIS id=8357]
कांग्रेस प्रवक्ता किशोर नाथ शाहदेव कहते हैं, कि इस एग्जिट पोल से बीजेपी को चार दिन और उत्सव मनाने का समय दिया है। इससे अधिक और कुछ भी इसका अर्थ नही, क्योंकि 23 मई को बीजेपी सत्ता से दूर नजर आएगी। झारखंड बीजेपी प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने कहा, कि कांग्रेस व बाबूलाल से ज्यादा जनता क्या कहती है ? ये मायने रखता है। सारे एग्जिट पोल में बीजेपी को तीन सौ से ज्यादा सीटें दिखायी जा रही हैं, पिछले बार हमें 282 सीटें मिली थीं व इस बार तीन सौ से ज्यादा सीटें मिलेगी। एनडीए गठबंधन को 360 सीटें मिलेंगी। वर्णवाल ने कहा कि ये दर्शाता है कि जनता ने मोदी सरकार के विकास पर विश्वास जताया है।
Edited By: Samridh Jharkhand
