13 सीटें महागठबंधन जीतेगी, शिबू जीतेंगे 2 लाख के अंतर से: जेएमएम
On
मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी केंद्र-राज्य के खिलाफ जनता का आक्रोश
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने रविवार को संपन्न लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के बाद दावा किया है कि प्रदेश में महागठबंधन 14 में से 13 सीटों पर विजय प्राप्त करेगा। कहा कि संथाल परगना में शिबू सोरेन 2 लाख व बाकि दो सीटों पर एक लाख के अंतर से जीत हासिल करेंगे।
जेएमएम नेता ने कहा कि संताल परगना की तीनों सीटों पर मतदाताओं ने भारी मतदान कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ अपने विरोध का इजहार कर दिया है। उन्होंने इसके लिए मतदाताओं सहित प्रशासनिक तंत्र का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मतदान के प्रतिशत में हुई वृद्धि को साधारण नही बताया, कहा कि यह राज्य सरकार की स्थानीय नीति, जमीन की लूट, स्कूलों का मर्जर, सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के प्रयास के खिलाफ है।[URIS id=8357]
श्री भट्टाचार्य ने दावा किया कि इस बार 2004 का चुनाव परिणाम फिर से दोहराएगा। कहा कि 23 को आनेवाला फैसला झारखंड के विधानसभा का स्वरूप भी तय कर देगा। कहा कि देश के अन्य राज्यों में मतदाताओं को 11 घंटे तक मतदान का मौका दिया गया। अगर इतना समय झारखंड के मतदाताओं को मिलता तो यहां मतदान का प्रतिशत 10 फीसदी तक जा सकता था। उन्होंने सीएम रघुवर दास पर निशाना साधते हुये कहा कि जनता को केवल दिगभ्रमित करने का काम किया जाता रहा।
Edited By: Samridh Jharkhand
