ये भारत के पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते की शादी है, इनके लिए लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है
बेंगलुरु : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते व कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की शादी में कोरोना महामारी के दौरान लागू लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गयी. निखिल की शादी कर्नाटक के पूर्व आवासीय मंत्री व कांग्रेस नेता एम कृष्णपप्पा की पोती रेवती के साथ हुई. शुक्रवार को हुई शादी की आलोचना हो रही है.

निखिल मांड्या लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं.
वरिष्ठ टीवी पत्रकार दिबांग सहित कई लोगों ने इस संबंध में ट्वीट किया है. दिबांग ने ट्वीट में एक फोटो अटैच किया है जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री वीएस येदियुरप्पा भी दिख रहे हैं. दिबांग के अनुसार, वे सगाई कार्यक्रम में मौजूद थे.
#Lockdown में #PhysicalDistancing की धज्जियां उड़ाती शादी
बेशर्मी क्यों?
एक तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, एक पूर्व मंत्री और एक MP-चुनाव उम्मीदवार है
कार्रवाही क्यों?
मौजूदा CM खुद थे सगाई में
हाँ पैदल चलते मज़दूर या गरीब होते तो डंडे चलते, मुर्गा बनाए जाते pic.twitter.com/no0AfvhEY7— Dibang (@dibang) April 17, 2020
