भोपाल के मैनिट में नजर आया बाघ, पढ़ाई बंद
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में बाघ नजर आने के बाद दहशत फैल गई है। यही कारण है कि संस्थान प्रबंधन ने छात्रावास में रहने वाले छात्रों को हिदायत देने के साथ ही पढ़ाई को फिलहाल निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है। बताया गया है कि सोमवार की रात को मैनिट के छात्र बाइक से छात्रावास जा रहे थे इसी दौरान उन्हें बाघ नजर आया, बाघ को देखते ही छात्र इतने डर गए कि वे अपनी मोटरसाइकिल को वहीं पर छोड़ कर भाग गए। इसके बाद छात्रों ने बाघ के संबंध में सूचनाएं छात्रावास अधीक्षक और सुरक्षाकर्मी को दी।
मैनिट परिसर में बाघ नजर आने के बाद प्रबंधन ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि, परिसर में बाघ का मूवमेंट देखा गया है। ऐसे में छात्र आगामी निर्देशनिर्देश तक हॉस्टल में ही रहें, साथ ही कक्षाएं सस्पेंडेड कर दी गई हैं।
ज्ञात हो कि इससे पहले भोज मुक्त विश्वविद्यालय और वाल्मी क्षेत्र में भी बाघ देखा गया था और अब मैनिट में नजर आया।