हरियाणा : सरकारी अफसर पर सैंडल बरसाने वाली सोनाली फोगाट ने जारी किया वीडियो संदेश, देखें
हिसार : बाजार समिति के सचिव पर सैंडल व थप्पड़ बरसा कर चर्चा में आयी हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस मामले में अब अपना बयान रखा है. उन्होंने कहा है कि उनकी 13 साल की बेटी ने उन्हें इस मामले में हिम्मत बंधाया है और किसानों के मुद्दे पर लड़ने के लिए जेल भी जाना पड़े तो वे तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उनके पति की मौत हो चुकी है और उन्हें 13 साल की एक बेटी है, लेकिन उसके भैंसूर, देवर व परिवार के लोग उनके साथ है.

बीजेपी की नेता और टिक टोंक स्टार सोनाली फौगाट ने हिसार मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी को थप्पड़ मारा। सेक्रेटरी साहब की भाषा और मंडी में तुलाई को लेकर विवाद हुआ था… pic.twitter.com/aK5RAcKLrd
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) June 5, 2020
सेनाली फोगाट ने कहा कि हमारे देश में निर्भया कांड जैसी घटनाएं हो रही हैं और जब एक महिला आवाज उठाती है तो उसे अपमानित किया जाता है. मालूम हो कि इस मामले की पुलिस जांच हो रही है और सोनाली फोगाट जांच के दायरे में हैं.
सोनाली फोगाट को जांच के लिए आज महिला थाने में बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि इस केस में उनके खिलाफ कार्रवाई होगी तो वे सजा पाने के लिए तैयार हैं.
