संसद : ओम बिड़ला ने कांग्रेस के सात सांसदों का निलंबन रद्द किया
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कांग्रेस के सात सांसदों का निलंबन रद्द किया. वे सांसद फिर से सदन की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे. स्पीकर ने पहले उन्हें पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित किया था.

Delhi: All-party meeting being chaired by Lok Sabha Speaker Om Birla underway in Parliament, over smooth functioning of the House. #BudgetSession2020 pic.twitter.com/s4AgMVu1VK
— ANI (@ANI) March 11, 2020
नयी दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह आज शाम के साढे पांच बजे लोकसभा में दिल्ली दंगों पर जवाब दे सकते हैं. लेकिन, यह तभी होगा जब संसद में हंगामा नहीं होगा. संसद के अंदर आज भी हंगामा जारी है. विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्रवाई दिन के साढे 12 बजे तक के लिए स्थगित की गयी है, जबकि राज्यसभा की कार्रवाई दो बजे तक के लिए स्थगित की गयी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 5.30 बजे के आसपास लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा का जवाब देंगे, ये सदन के कामकाज पर निर्भर करेगा। (फाइल फोटो) pic.twitter.com/47vqlWo7zE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020
होली की छुट्टी के बाद संसद का पहला दिन है और सत्तापक्ष ने कहा था कि होली के बाद ही संसद में दिल्ली दंगों पर चर्चा होगी.
लोकसभा में आज विपक्ष ने दिल्ली दंगों पर जमकर नारेबाजी की. इसके बीच ही शुरुआती विधायी कार्य निबटाये गए. सीपीएम ने आज लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर कार्यस्थगन प्रस्ताव भी दिया था.
