#Lucknow कनिका कपूर के कोरोना वायरस से सहमे लोग, वसुंधरा राजे ने अपने बेटे के साथ खुद किया अलग-थलग
बाॅलीवुड गायिका कनिका कपूर को हुए कोरोना वायरस से आशंकाएं बढ गयी हैं कि यह अन्य लोगों में फैला होगा. उनका टेस्ट पाॅजिटिव आने के बाद सीनियर बीजेपी नेता व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने बेटे दुष्यंत के साथ खुद को लोगों से अलग-थलग कर लिया है. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की है. कनिका कपूर के साथ लखनउ में भोज में वसुंधरा राजे व उनके बेटे सहित कई अन्य नेता व अन्य बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.
कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं।सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 20, 2020
कनिका कपूर दस दिन पहले इंग्लैंड से लौटी थीं. तब उन्होंने लोगों से खुद को अलग-थलग नहीं किया और एयरपोर्ट पर होने वाली सामान्य स्कैनिंग के भरोसे रह गयीं. चार दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्होंने अपनी जंाच करायी जिसमें उन्हें कोरोना पाॅजिटिव मिला. इसके बाद लखनऊ के इवेंट में शामिल सभी लोग और उनके संपर्क में आए अन्य दूसरे लोगों में कोरोना को लेकर आशंकाएं बढ गयी हैं.
कनिका द्वारा खुद को अलग-थलग नहीं करने पर लोगों में गुस्सा भी है. आज दिन भर लोग उनके हैसटैग के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग उठाते रहे. लोग उन पर अपनी जानकारियां छिपाने का आरोप लगा रहे हैं.
वहीं, कनिका कपूर सहित चार लोगों को कोरोना मिलने पर लखनऊ के खुर्रामनगर इलाके में सभी कार्यालय व संस्थानों को 23 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया. सिर्फ अनिवार्य सेवाओं को इस बंदी से अलग रख गया है.
Lucknow: All offices/institutions (except hospitals/pharmacists/medical stores/patholabs/services under Essential Commodities Act) in the areas of Khurram Nagar to remain closed till March 23, where the 4 cases of #Coronavirus, including singer Kanika Kapoor,tested positive today pic.twitter.com/sKS64fPMUU
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020

