राजस्थान के राजनीतिक संकट पर वसुंधरा राजे ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात
जयपुर : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलौत एवं उनके डिप्टी रहे सचिन पायलट के बीच के राजनीतिक टकराव पर आज पहली बार चुप्पी तोड़ी. वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस के अंदर की लड़ाई का खामियाजा राजस्थान की जनता भुगत रही है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे अपनी असफलता का आरोप भाजपा के सिर मढ रहे हैं.
It is unfortunate that the people of Rajasthan have to bear the brunt of the infighting in Congress…They are attempting to put the blame on BJP: Vasundhara Raje, BJP leader and former #Rajasthan Chief Minister on the current political situation in the state. (file pic) pic.twitter.com/MJrSKVr0xY
— ANI (@ANI) July 18, 2020
उन्होंने ट्विटर पर अपने एक संदेश जारी किया है और कहा कि कांग्रेस का कलह की कीमत राजस्थान की जनता चुका रही है. उन्होंने कहा है कि राज्य में कोरोना से 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 28 हजार पहुंच गयी है, टिड्ड़ी आक्रमण कर रहे हैं, महिलाओं के खिलाफ हिंसा अपने शीर्ष पर पहुंच गयी है, पूरे राज्य में बिजली का संकट उत्पन्न हो गया है. वसुंधरा ने कहा है कि राज्य की कुछ समस्याओं का ही उन्होंने जिक्र किया है.
#RajasthanFirst pic.twitter.com/Qzq1iv0Yuy
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020
वसुंधरा राजे ने कहा है कि इस कीचड़ में भाजपा नेताओं का नाम खींचना उचित नहीं है. मालूम हो कि राजस्थान के राजनीतिक संकट और सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर वसुंधरा राजे की चुप्पी पर सवाल उठाया जा रहा था. यह कहा जा रहा था कि आखिर वे चुप क्यों हैं. एक तबके ने यह भी कहा कि उनकी व अशोक गहलौत की मिलीभगत है और ऐसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड भी करवाये गए. ऐसे में वसुंधरा राजे ने बयान देकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है.