#TahirHussain दिल्ली दंगे के आरोपी निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन किया सरेंडर
नयी दिल्ली : दिल्ली के दंगों का आरोपी आम आदमी पार्टी का निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने आज कोर्ट के सामने सरेंडर किया. उसने अपने वकील मुकेश कालिया के माध्यम से अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा के समक्ष सरेंडर याचिका दायर की थी. इस याचिका को अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा ने खारिज कर दिया. इसके तुरंत बाद उसने सरेंडर कर दिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली: AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने कोर्ट के सामने सरेंडर किया ।हुसैन ने अपने वकील मुकेश कालिया के जरिए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (ACMM) विशाल पाहुजा के समक्ष सरेंडर याचिका दायर की थी। #DelhiViolence pic.twitter.com/UiqkpQAguG— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2020
ताहिर हुसैन की चिकित्सीय जांच की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे कड्कड्डूमा कोर्ट में पेश किया जाएगा. वह पिछले कई दिनों से फरार था और पुलिस उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयार कर रही थी.
ताहिर हुसैन पर आरोप है कि उसने अपने घर में दंगा का समान जुटाने दिया और दंगाइयों को शरण दी. उसके घर पर दंगा में प्रयोग आने वाले कई सामान जब्त किए गए. उस पर आइबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या में संलग्नता होने का भी आरोप है.

