सुनंदा पुष्कर मौत मामले में उलझे कांग्रेस नेता शशि थरूर को तीन देशों की यात्रा पर जाने की अनुमति मिली
नयी दिल्ली : दिल्ली के रोउज एवेन्यू कोर्ट ने आज कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर को तीन देशों की विदेश यात्रा की अनुमति दे दी. शशि थरूर फरवरी से मई के बीच तीन देशों संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस एवं नार्वे की विदेश यात्रा पर जाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अदालत से अनुमति मांगी थी. दरअसल, शशि थरूर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर के मौत मामले में उलझे हुए हैं. इस मामले की जांच चल रही है और थरूर भी इस मामले में पूछताछ व जांच के घेरे में हैं.
Sunanda Pushkar death case: Delhi’s Rouse Avenue Court allows Congress leader Shashi Tharoor to travel to UAE, France and Norway between February and May 2020. (file pic) pic.twitter.com/0STu7iNlYw— ANI (@ANI) February 22, 2020
शशि थरूर इस मामले में अभी बेल पर हैं. अदालत ने उन्हें कुछ शर्ताें के साथ विदेश जाने की अनुमति दी है. उनकी पत्नी 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत मिली थी. जिस दिन उनकी मौत हुई थी, उस दिन शशि थरूर दिल्ली में ही कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल हो रहे थे.
शशि थरूर पर आरोप है कि उनकी वजह से ऐसी परिस्थितियां बनीं जिससे उनकी पत्नी ने आत्महत्या की. उन पर आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज है.

