भारत में कोरोना वायरस के 28 मामले मिले, पीएम मोदी, शाह सहित भाजपा के होली मिलन कार्यक्रम रद्द
नयी दिल्ली : अबतक कोरोना वायरस से करीब-करीब बचे भारत में अब इस जानलेवा बीमारी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन ने आज कहा कि देश में कोरोना वायरस के 28 मामले मिले हैं. इनमें 16 इटली के नागरिक हैं और बाकी भारतीय हैं. इटली के नागरिकों का एक भारतीय ड्राइवर भी कोरोना की चपेट में है. आगरा में जिन छह लोगों की जांच की गयी थी, उनके मामले पाॅजिटिव आए हैं. वहीं, हैदराबाद में एक मामला मिला है, जो दुबई से लौटा है. तीन मामले केरल में मिले हैं.
Health Ministry officials: At least 25 people suspected of Coronavirus are admitted at Safdarjung hospital. 4 suspected cases of Coronavirus are kept in isolation at Dr. Ram Manohar Lohia hospital. #Delhi pic.twitter.com/xbDIeHI8lu— ANI (@ANI) March 4, 2020
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन ने कहा कि कोरोना से प्रभावित 12 देशों से आने वाले सभी फ्लाइटों के यात्रियों की जांच करायी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कल तक विभिन्न एयरपोर्ट पर 5.89 लाख यात्रियों की जांच की गयी.
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है. ये दोनों नेता ऐसे आयोजनों में इस साल शामिल नहीं होंगे. वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य इकाइयों को कहा है कि वे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करें.
BJP President Jagat Prakash Nadda has written to all BJP state presidents, asking them to not hold #Holi programs, in wake of #CoronaVirus pic.twitter.com/NNUakDHXWr
— ANI (@ANI) March 4, 2020

