#Aurangabad महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में ट्रेन से कट कर 14 प्रवासी मजदूरों की मौत
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में माल गाड़ी से कटकर 14 मजदूरों की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार तड़के करमाड पुलिस थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, मजदूर रेलवे लाइन से ही पैदल जा रहे थे और थक कर पटरी पर ही सो गए थे. जिससे माल गाड़ी उनको रौंदते हुए निकल गयी.
आज सुबह ट्रैक पर कुछ मजदूरों को देखने के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की,लेकिन परभणी-मनमाड सेक्शन के बदनपुर और करमाड स्टेशनों के बीच उन्हें टक्कर लग गई। घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं: रेल मंत्रालय #Maharashtra pic.twitter.com/zTgj3LalPp— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2020
नींद में होने की वजह से किसी को यह अहसास भी नहीं हो पाया कि कोई ट्रेन आ रही है. घटना के बाद मौके पर पुलिस व आरपीएफ जवान पहुंचे हैं. बदनापुर व करमाड के बीच हुए इस हादसे में मारे गए सभी मजदूर एक स्टील फैक्टरी में काम करते थे.
An accident happened near Karmad, Aurangabad when an empty rake of goods wagon ran over some people. RPF and local police are reaching spot to asses the situation. More details awaited: Chief Public Relations Officer (CPRO) of South Central Railway (SCR) #Maharashtra pic.twitter.com/uAqWn1HsQI
— ANI (@ANI) May 8, 2020
ये मजदूर गांव जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए जालना से औरंगाबाद पैदल ही जा रहे थे. रात होने पर इन्होंने सटाना शिवार इलाके में रेल पटरी पर ही बिस्तर लगा लिया और सो गए.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे की खबर से मैं दुखी हूं। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की है और वे इस मामले पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं। सभी जरूरी मदद की जा रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/bLrKjZrly3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2020

