भारतीय शिल्प व्यापार मेला का उद्घाटन कल, आयोजकों ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
On
रामगढ़: हर साल की तरह इस बार भी दीपावली के मौके पर गुजराती समाज हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम डेवलपमेंट संस्थान रांची के बैनर तले छावनी परिषद के फुटबॉल मैदान में शुक्रवार से 12 दिवसीय भारतीय शिल्प व्यापार मेला का शुभारंभ हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से छावनी परिषद के मुख्य अधिकारी सपन कुमार व छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह मौजूद रहेंगे।
मेले का उद्घाटन शाम पांच बजे होगा। आयोजन कर्ता अजीत भकोड़ीया व संजीव तिवारी ने मीडिया वार्ता में बताया कि इस बार भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा हस्तशिल्पी विभाग में लगभग 90 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विजेता हस्तशिल्पी भाग लेंगे। मेले में असम के बांस से बना हुआ सामान, नागालैंड का ड्राई फ्लावर, दिल्ली की ब्लॉक प्रिंट कुर्ती, कोलकाता का जूट बैग और भदोही का विश्व प्रसिद्ध कालीन, अन्य कई वस्तुओं सहित खाने-पीने के सामान मौजूद रहेंगे। मेले का समापन 30 अक्टूबर को होगा। मेले में हर शाम रंगारंग कार्यक्रम आहूत होगा। बच्चों के लिए मनोरंजन हेतु झूलों का प्रबंध भी किया गया है। प्रतिदिन लकी ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन कर विजयी प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने के लिए रूपेश कुमार नय्यर, मूर्तिदेवी मुंडा, शनि प्रताप होलिका, टोप्पो पूजा, टोपनो विजय यादव, सानू अहमद, अकबर अहमद, चांद अहमद, मिथिलेश कुमार, सुधीर कुमार, विश्वास अमर मुंडा व कपिल राय समेत अन्य लोग लगे हुए हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand
