रेडियोलॉजी विभाग के पीजी डॉक्टर कलमबंद हड़ताल पर
On
-खबरें रिम्स की
रांची: रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के पीजी डॉक्टर मंगलवार से कलमबंद हड़ताल पर रहे। पीजी डॉक्टरों ने रिम्स निदेशक को इसकी सूचना देने के बाद आंदोलन का आगाज किया है। इनका कहना है, कि रिम्स का सिटी स्कैन पिछले 5 माह से खराब है। अल्ट्रासाउंड की 2 मशीनें भी खराब हैं। करीब 10 साल पुरानी एमआरआई मशीन भी बीच-बीच में खराब हो रही है, ऐसे में मरीजों की जांच नही हो रही है।
[URIS id=8357]
करीब 10 साल पुरानी एमआरआई मशीन भी बीच-बीच में खराब हो रही है। ऐसे में यहां मरीजों की जांच नहीं हो रही।सवाल यही है कि जब रेडियोलॉजी विभाग में जब जांच ही नहीं होगी तो पीजी डॉक्टर क्या सीखेंगे ? जाहिर है कि इनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। मरीजों को भी परेशानी हो रही है। रिम्स को भी आर्थिक क्षति हो रही है। छात्रों ने चेतावनी दी है, कि अगर नई मशीनें नहीं खरीदी जाएंगी, तो जल्द ही भूख हड़ताल करेंगे। रेडियोलॉजी विभाग की तरह रिम्स के पैथोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री व माइक्रोबॉयोलॉजी के विद्यार्थियों का भविष्य भी संकट में है। क्योंकि रिम्स में अधिकांश जांच सरकार के द्वारा एमओयू की गई एजेंसी मेडॉल में किया जा रहा है। सिटी स्कैन, एमआरआई मशीनें 10 से 12 साल पुरानी हो चुकी है, लेकिन, मनचाही कंपनी से खरीद को लेकर टेंडर रद्द कर दिया जाता है। सिटी स्कैन भी विगत सात महीनों से खराब है, जबकि चार दर्जन से अधिक मरीज यहां रोजाना आते हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand
