एचसीजी अब्दुल रजाक अंसारी कैंसर अस्पताल में हेमटोलॉजी परामर्श क्लिनिक की घोषणा की
On
रांची: राजधानी के एचसीजी अब्दुल रजाक अंसारी कैंसर अस्पताल में शुक्रवार को प्रेस-वार्ता आयोजन किया गया। इस दौरान वहां मौजूद डॉ जयदीप चक्रवर्ती ने बताया कि ज्यादातर कैंसर के शुरुआती दौर पर कीमो थेरेपी की ज़रूरत होती है। अस्पताल की कोशिश रहेगी कि बेहतर सुविधाएं रांची में ही मिले, ताकि लोगों को बाहर ना जाना पड़े।

इसके अलावा यह भी बताया गया कि अब्दुल रजाक हॉस्पिटल में कैंसर की देखभाल में उत्कृष्ट व समर्पित केंद्र है।केंद्र के पास अत्याधुनिक तकनीक है ,जो विशेषज्ञों को अपनी उच्च कुशल टीम सर्जिकल ऑंकोलॉजी मेडिकल ऑंकोलॉजी और रेडिएशन ऑंकोलॉजी में उच्च मानकों को प्राप्त करने में सक्षम बनाती हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand
