कोरोना पॉजिटिव हुए एक और आईपीएस, सहायक पुलिसकर्मी भी शक के घेरे में
रांची: कोरोना महामारी की कहर राज्य के कोने-कोने तक फैल गई है. रोजना करीब 1 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं. समाज के हर तबके कोरोना के चपेट में आ गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार रांची पुलिस में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 71,352 तक पहुंच गई है.

आपको बता दें कि रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. पिछले दो दिनों से एसएसपी को बुखार आ रहा था. इसके बाद उन्होंने रविवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. एसएसपी शनिवार को सहायक पुलिसकर्मियों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर उनसे मिलने मोराबादी मैदान भी गए थे.
सहायक पुलिसकर्मी भी आ सकते हैं कोरोना के घेरे में
इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी वार्ता के लिए पहुंचे थे. माना जा रहा है कि सहायक पुलिस कर्मियों में शामिल कई लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन प्रशासन के मना करने के बावजूद भी आंदोलन कर रहे हैं. सहायक पुलिसकर्मियों ने अपना जांच भी नहीं करवाया है. फिलहाल एसएसपी अपने घर में ही आइसोलेशन में हैं.
एडीजी स्तर के अधिकारी भी संक्रमित
वहीं राज्य पुलिस के कई पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. तीन आइपीएस अधिकारियों का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों पूर्व रेल एसपी आनंद प्रकाश को कोरोना हो गया था. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं डीआइजी होमगार्ड नरेंद्र सिंह, आइजी जैप सुधीर झा भी तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिका में भर्ती हैं. वहीं राज्य पुलिस के एडीजी विशेष शाखा मुरारीलाल मीणा व उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं. दोनों रिम्स में इलाज करा रहे हैं.
