दीपावली में आभूषण की खरीददारों के लिए खुशखबरी, TBZ द ओरिजनल की नई शुरुआत
On
Ac मार्केट में खुला भव्य शोरुम
रांची: TBZ द ओरिजनल “त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी” का भव्य शोरुम रांची वासियों के लिए शुक्रवार से Ac मार्केट, जी इएल चर्च काम्प्लेक्स, मेन रोड में एक नए रूप के साथ खुल गया है। उक्त जानकारी फ्रेंचाइजी ऑनर संजय कुमार राजगढ़िया ने प्रेसवार्ता कर दी ।
जीरो मेकिंग चार्ज के साथ अन्य कई सुविधाएं
उन्होंने कहा कि इस नए शोरूम में धनतेरस के अवसर पर आपको सोने के आभूषणों में विभिन्न प्रकार के कलेक्शन क्रमशः बीकानेरी मीणा, डार्क एंटीक, कुंदन एवं करेलियन कलेक्शन मौजूद हैं। इसके साथ ही डायमंड में जीवा, नूर और सितारा क्लेक्शन्स भी लांच किये गये हैं। फ्लोर मैनेजर निधि शरण ने कहा की इस फेस्टिव सीजन को और भी खास बनाने के लिए TBZ लाया है जीरो मेकिंग चार्चेज सोने और हीरों के आभूषणों पर। ग्राहकों के सुविधा को मद्दे नजर रखते हुए धनतेरस के दिन शोरूम को सुबह 9 बजे से खोल दिया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संचित राजगढिया, निधि शरण, दीपक डे आदि लोग मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
