कोरोना लाॅकडाउन : सलमान खान फिल्म उद्योग के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की करेंगे सीधी आर्थिक मदद
On
मुंबई : फिल्म अभिनेता सलमान खान कोरोना वायरस के कारण किए गए लाॅकडाउन से उत्पन्न विषम परिस्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं. सलमान खान अपने क्षेत्र के लोगों यानी फिल्म जगत के निचले तबके के लोगों की मदद करेंगे. सलमान खान फिल्म उद्योग में काम करने वाले 25 हजार दिहाड़ी श्रमिकों की सीधी आर्थिक मदद करेंगे. इस मदद में बीच में कोई थर्ड पार्टी नहीं होगा और सलमान खान की संस्था बिइंस ह्यूमन सीधे तौर पर जरूरमंद 25 हजार दिहाड़ी श्रमिकों के बैंक खाते में पैसा जमा करेगी.

Edited By: Samridh Jharkhand
