बाजार जा रहे युवक को बदमाशों ने की दर्दनाक हत्या, मौके पर फरार
On
खूंटी: जिले के अड़की थाना के अंतर्गत कोचांग गांव के छोटाउली टोला में एक युवक को गुंडों ने धारदार हथियार से वार और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान सहाय गुड़िया के रूप में की गयी। वह शनिवार की शाम को बाज़ार के लिए निकला था। इसी बीच घात लगाये बैठे हत्यारों ने मौका देखते ही सहाय पर हमला कर दिया।

Edited By: Samridh Jharkhand
