शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को किया घायल, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
गुमला: शराब के नशे (Alcohol-addicted) में मनुष्य क्या कर गुजरता इसका उसे इल्म ही नहीं रहता, लेकिन नशा उतरते ही उसका पूरा दुनिया लूटा हुआ होता है. ऐसे ही कई उदाहरण हमारे बीच मौजूद है. कुछ ऐसा ही मामला गुमला जिला (Gumla district) का है .

जहां शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया और फिर कुल्हाड़ी के उल्टे हिस्से से महिला के हाथ-पैर में लगातार कई वार कर दिया. महिला के जान तो बच गया लेकिन महिला बुरी तरह घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके-वारदात पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. स्थानिये लोगों के अनुसार दहेज (Dowry tortured) को लेकर आरोपी अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करता था.
शराब के नशे में किया पत्नी को घायल
थाना प्रभारी अशोक कुमार (Station Incharge Ashok Kumar) ने बताया कि आरोपी प्रकाश नाग के दो बच्चें हैं. पुलिस के अनुसार प्रकाश नाग ( Prakash Nag) शराब के नशे में घर पहुंचा और किसी बात को लेकर पत्नी दशमी देवी से झगड़ा शुरु हो गया. गुस्से में आकार प्रकाश नाग कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से कई वार कर दिया जिसके कारण दशमी देवी बुरी तरह घायल हो गई. गमीणों ने इस घटना की सूचना कामडारा पुलिस को दिया.
आरोपी भेजा गया जेल
गांव में पुलिस पहुंचते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसको बुधवार को गुमला जेल भेज दिया. वहीं, घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी(CHC), कामडारा में भर्ती कराया गया. उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
