अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने सुदीप सिंह को किया अपहरण, बढ़ते दबाव में आकार 6 घंटे बाद छोड़ा
पलामू: राज्य के पलामू जिला में एक अपहरण की मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमांड गांव निवासी विकेश सिंह उर्फ सुदीप सिंह को अज्ञात नकाबपोश अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. इसकी पुष्टि सतबरवा थाना पुलिस ने भी की है. ग्रामीणों एवं पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण रात में ही अपराधियों ने युवक को छोड़ दिया.

पीड़ित सुदीप सिंह ने सतबरवा थाना को लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि रविवार को वह फुलवरिया गांव से फुटबॉल मैच देखकर घर आया था तथा टीवी देख रहा था. इसी बीच शाम करीब 7 बजे 8-10 की संख्या में नकाबपोश अपराधी घर में घुस गये तथा हथियार के बल पर पकड़ कर अपने साथ ले गये.
पत्नी ने मचाया शोर
पत्नी द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण आये, तब तक नकाबपोश अपराधी पीड़ित को लेकर भागने में सफल रहा. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने तफ्तीश तेज की. ग्रामीणों ने भी अपने स्तर से खोजबीन शुरू की. पुलिस तथा ग्रामीणों के बढ़ते दबाव में आकर अपराधियों ने करीब 6 घंटे बाद शेरपसेरी पहाड़ के समीप पीड़ित को मुक्त कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने पीड़ित सुदीप के साथ मारपीट भी किया.
पंकज सिंह पर दर्ज मुकदमा को वापस लेने की दी धमकी
इस दौरान अपराधी पिछले दिनों सतबरवा थाना में पीड़ित की पत्नी द्वारा गांव के ही पंकज सिंह समेत अन्य 4 लोगों पर दर्ज मामला को वापस लेने की धमकी भी दे रहे थे. पीड़ित के अनुसार, मामला वापस नहीं लेने पर गोली मारने की धमकी भी अपराधियों ने पीड़ित को दी है.
मालूम हो कि पीड़ित सुदीप की पत्नी के द्वारा 16 जून, 2020 को गांव के पंकज सिंह पर दुष्कर्म तथा मारपीट करने का मामला सतबरवा थाना में दर्ज कराया गया था. जिसमें मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, ताकि सत्यता सामने आ सके.
