शादी का झांसा देकर युवती से चार लोगों ने किया यौन शोषण, चोरों आरोपी गिरफ्तार
पश्चिमी सिंहभूम: राज्य में एक फिर दुष्कर्म (Misdeed) की मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार युवती फुटबॉल मैच देखकर घर लौट रही थी. उसी क्रम में एक युवती के साथ उसके ही दोस्त एवं अन्य तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म( Gang rape) किया. पुलिस ने सभी चारों आरोपियों (Four accused) को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तांतनगर एवं मुफस्सिल थाने की है. लड़की की मेडिकल जांच कराकर चोरों आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

युवती ने घर लौट दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को दी. 28 सितंबर को उसने तांतनगर ओपी पहुंच कर मामले की शिकायत (complaint) पुलिस की. वहीं, शिकायत के आधार पर तांतनगर ओपी पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ भादिव की धारा 341 / 376 (डी) 379/ 34 के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन भी किया गया.
