बरवाडीह में बीजेपी नेता सह चतरा सांसद प्रतिनिधि को मारी गोली, मौत
On
लातेहार: जिला के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने चतरा सांसद के जिला प्रतिनिधि और भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी। जयवर्धन बरवाडीह बस स्टैंड के पास अपनी ही दुकान में बैठे थे कि अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दी। गोलियां लगते ही सिंह वहीं गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

श्री सिंह चतरा के भाजपा सांसद सुनील कुमार सिंह के जिला प्रतिनिधि थे। बता दें कि जयवर्धन सिंह लातेहार जिला भाजपा अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे बताये जा रहे थे। हालांकि बाद में दो दिन पहले ही मनिका के पूर्व विधायक हरेकृष्णा सिंह को जिला भाजपा की कमान सौंपी गई थी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
Edited By: Samridh Jharkhand
