जमीन के नीचे से मिली 7 बंदूकें, एसपी ने नक्सली को दी चेतावनी
गुमलाः पुलिस की लगातार कार्यवाई से नक्सली संगठन लगातार कमजोर होते जा रहा है. झारखंड उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला में एक नदी किनारे जमीन में गाड़कर रखी गयी 7 बंदूकें पुलिस को मिली. पुलिस और सीआरपीएफ-158 बटालियन की टीम मंगलवार को नक्सलियों की टोह लेने के लिए जंगल में घुसी थी. इसी दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ उन्हें बड़ी सफलता मिली.

गुमला एसपी जनार्दनन ने कहा है कि गुमला पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा लगातार माओवादी सहित अन्य उग्रवादियों व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत गुप्त सूचना मिली थी कि निरासी जंगल में नक्सली रवींद्र गंझू व उसके दस्ते के साथियों ने जंगल में बंदूक छिपाकर रखी है. इसे गुमला पुलिस व सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है.
गुमला एसपी ने कहाकि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. इसे और तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा है कि 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली रवींद्र गंझू अपने दस्ते के साथ सरेंडर कर दे, ताकि वह अपने परिवार के साथ बाकी जिंदगी खुशी से जी सके. एसपी ने कहा कि अगर नक्सली सरेंडर नहीं करते हैं, तो कभी भी पुलिस की गोली का शिकार हो सकते हैं.
