महंगाई की चौतरफा मार, प्याज के दाम बढे, सब्जियां भी हुईं महंगी, पेट्रोलियम की कीमतें और चढीं
नयी दिल्ली : त्यौहारी सीजन में महंगाई की चौतरफा मार पड़ रही है, जिससे मध्य वर्ग का बजट गड़बड़ा रहा है। दिल्ली के गाजीपुर मंडी में प्याज का भाव 45 से 46 रुपये किलो तक पहुंच गया है, जबकि दो तीन सप्ताह पहले वह 28 से 30 रुपये किलो था।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सब्ज़ियों के दाम बढ़ गए हैं।गाज़ीपुर मंडी में एक सब्ज़ी विक्रेता ने बताया, “भारी बारिश और तेल के दाम बढ़ने से भी सब्ज़ियों के दाम बढ़ रहे हैं। 2-3 हफ्ते पहले प्याज 28-30 रुपए किलो था अब 45-46 रुपए किलो बिक रहा है। हम भी प्याज महंगा ही खरीद रहे हैं।” pic.twitter.com/TQ69cGxyH8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2021
खरीदारी करने वाले लोगों ने कहा कि सब्जियों के दाम में वृद्धि हुई है और अब हम महंगे भाव में ही इसे खरीदने को मजबूर हैं।
वहीं, उत्तरप्रदेश के कानपुर में सब्जियों के दामों में वृद्धि हुई है। कानपुर की एक महिला ग्राहक ने कहा, सब्जियां पहले से काफी महंगी हो गयी हैं। तरोई, भिंडी, आलू, प्याज और सब्जियों के दाम पहले से ज्यादा बढ गए हैं।
उत्तर प्रदेश: कानपुर में सब्ज़ियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
एक महिला ग्राहक ने बताया, “सब्ज़ियां पहले से काफ़ी महंगी हो गई हैं। तरोई, भिंडी, आलू, प्याज और सभी सब्ज़ियों के दाम पहले से ज़्यादा बढ़ गए हैं।” pic.twitter.com/Y6gH7xVJuh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2021
उधर, पेट्रोलियम की कीमत में वृद्धि से भी लोग परेशान हैं। रविवार को इसमें एक बार फिर इजाफा दर्ज किया गया।
मुंबई में रविवार को पेट्रोल 111.77 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल की कीमत 102.52 रुपये लीटर हो गयी। वहीं, दिल्ली में पेर्टोल 35 पैसे चढकर 105.84 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया, वहीं डीजल भी 35 पैसे चढकर 94.57 रुपये लीटर के भाव पर पहुंच गया।
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 0.35 रुपए (105.84 रुपए प्रति लीटर) और डीजल की कीमतों में 0.35 रुपए (94.57 रुपए प्रति लीटर) की वृद्धि हुई।
मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 111.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.52 रुपए प्रति लीटर है। pic.twitter.com/DUgJujkDLC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2021

