रांची के अखबार : 60 साल में रिटायर होंगे पारा शिक्षक, 5200 से 20 हजार मिलेगी तनख्वाह, अन्य खबरें

रांची : प्रभात खबर ने आज लीड खबर दी है कि राज्य में वाहनों की सघन जांच होगी और इसमें ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर राहत रहेगी लेकिन अन्य कागजात अपडेट रखना होगा. खबर का शीर्षक है: डीएल से राहत, बाकी कागजात रखें अपडेट. झारखंड में सरकार ने ड्राइविंग व लर्निंग लाइसेंस की वैधता 11 अक्तूबर तक बढा दी है. बस आनर्स एसोसिएशन ने इस संबंध में मांग भी की थी. एक खबर है कि डीआइजी विक्रांत मिंज धनबाद के नए एसएसपी बनाए गए हैं. धनबाद के एसएसपी अखिलेश वी वारियर को मुख्यालय में नक्सल मामलों का एसपी बनाया गया है.

सरकार ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के उपाध्यक्ष फूल सिंह को पद से हटा दिया है और उनकी जगह डाॅ शंकर लाल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. डाॅ शंकर लाल डोरंडा काॅलेज में इतिहास विभाग के अध्यक्ष रहे हैं. फूल सिंह का कार्यकाल अभी लगभग एक साल बचा था. फूल सिंह सरस्वती शिशु मंदिर से जुड़े रहे हैं. अखबार ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया. एक खबर है कि झारखंड की देसी साग सब्जियां पोषण से भरपूर हैं.
अखबार ने अंदर के पन्ने पर खबर दी है कि झारखंड में कोरोना टेस्ट 10 लाख के पार पहुंच गया है. गुरुवार को 1587 नए पाॅजिटिव मिले हैं और 10 की मौत हो गयी.
हिंदुस्तान ने लीड खबर लातेहार जिले में टाना भगतों के आंदोलन को बनाया है. शीर्षक है: टाना भगत ट्रैक पर डटे, नौ घंटे फंसी राजधानी. वे भूमि पट्टा सहित विभिन्न मांगों को लेकर चंदवा में धरने पर बैठे हैं. राजधानी ट्रेन के यात्रियों को बस से रांची भेजा गया है. कई जिलों के टाना भगत वहां जुट कर आंदोलन कर रहे हैं. एक राहत भरी खबर है कि झारखंड में कोरोना से मौत की दर एक प्र्रतिशत से भी कम हो गयी. नयी दिल्ली से खबर है कि तीन साल पुराने वाहनों के लिए फास्ट टैग जरूरी है. वहीं, नौवीं से 12वीं के छात्रों के लिए 21 से स्कूल खोलने की तैयारी है.
सुप्रीम कोर्ट से यह खबर है कि खाते को एनपीए घोषित नहीं करें बैंक. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्ज स्थगन यानी मोरोटोरियम मामले में की सुनवाई करते हुए कहा कि 31 अगस्त तक एनपीए घोषित नही ंकिए गए खातों को अगले आदेश तक एनपीए घोषित नहीं करें. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि जो सक्षम नहीं हैं उन कर्जदारों के खिलाफ इस वक्त ठोस कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. अनुपूरक बजट के साथ विधानसभा सत्र 18 सितंबर से होगा. सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि सशस्त्र बल तैयार रहें.