रांची के अखबार : राज्यसभा चुनाव के वोटर लिस्ट में विधानसभा ने बाबूलाल को झाविमो का वोटर बताया, अन्य खबरें

प्रभात खबर ने लीड खबर दी है कि रांची का कांटाटोली फ्लाइओवर अब बहुु बाजार तक विस्तारित होगा. इसका डिजाइन फिर बदलेगा और सेंगमेंट बाॅक्स गर्डर सिस्टम का इस्तेमाल होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है, यह एक कानून है. मेडिकल काॅलेज में ओबीसी कोटा की मांग वाली याचिका पर अदालत ने यह बात कही.
तीरंदाज दीपिका कुमारी की 30 जून को होने वाली शादी के लिए आवंटित खुखरी गेस्ट हाउस का आवंटर रद्द कर दिया गया.
झारखंड में अब भी 90 हजार बाल श्रमिक हैं. बाल श्रम उन्मूलन दिवस पर यह विशेष आलेख है.
यह खबर है कि ओवरआल टाॅप 100 में झारखंड के आइएसएम व बीआइटी मेसरा भी.
1500 श्रमिक आज काम करने लद्दाख जाएंगे. वे दुमका से रवाना होंगे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं उन्हें रवाना करेंगे.
यह खबर है कि एक लाख सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 1599 संक्रमित मिले और उनमें 1311 प्रवासी हैं. स्पेन को पीछे छोड़ भारत 4था सबसे संक्रमित देश बन गया है.
एनजीटी ने हजारीबाग में दो जलाशयों के आसपास निर्माण कार्य पर रोक लगायी.
झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए दूसरी सीट पर भाजपा व कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. 19 तारीख को मतदान होना है. विधानसभा ने चुनाव आयोग को भेजी सूची में बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव व बंधु तिर्की को झाविमो का वोटर बताया था. वहीं, चुनाव आयोग ने सूची में संशोधन कर मरांडी को भाजपा का वोटर बताया है प्रदीप व बंधु को असंबद्ध बताया, यानी वे किसी पार्टी से संबद्ध नहीं हैं. वोटर लिस्ट में दिवंगत राजेंद्र सिंह का नाम शामिल नहीं किया गया है.
कीटनाशक, खाद, बीज व स्प्रे मशीन के दाम बढने की खबर भी अखबार ने दी है.
हिंदुस्तान ने लीड खबर दी है कि देश में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण अभी नहीं हुआ है, लेकिन खतरा कायम है. आइसीएमआर के सीरो सर्वे में भारत में कोरोना संक्रमण दर बहुत कम होने की बात कही गयी है. यह खबर है कि रांची के हिंदपीढी में आठ दिन बाद तीन संक्रमित मिले.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में नयी खेल नीति बनाने का आदेश दिया है.
यह खबर है कि पीएफ पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया गया है. नए फैसले से झारखंड सरकार के कर्मचारी अब समूह भविष्य निधि खाते, यानी जीपीएफ से पैसे निकाल सकेंगे.
दैनिक भास्कर ने खबर दी है कि देश में कोरोना मरीज इंग्लैंड व स्पेन के बराबर हैं, पर मौतें इंग्लैंड से पांच गुणा व स्पेन से तीन गुणा कम. दुनिया में कोरोना से अबतक 75 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए, 4.20 लाख लोग संक्रमित हुए.
अखबार ने खबर दी है कि झारखंड में 15 जुलाई के बाद चार चरण में स्कूल खोलने की तैयारी है.
दिल्ली से खबर है कि बिहार चुनाव से पहले ओबीसी आय सीमा आठ लाख से 12 लाख रुपये करने की तैयारी है. इस पर सहमति बन गयी है.
सौरभ गांगुली ने कहा है कि बिना दर्शकों के भी हो सकता है आइपीएल.
रिम्स के इएनटी विभाग के तीसरे तल्ले से एक युवक ने कूदकर जान दे दी है. 30 साल का अरविंद नामक युवक बरियातू का रहने वाला था.
आइआइएससी बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित किया गया, वहीं बीआइटी मेसरा सात अंक नीचे गिरा और आइआइएम रांची आठ अंक चढा.