रांची के अखबार : केंद्र के पास झारखंड का 74582 करोड़ का बकाया, सिर्फ कोयला लगान का 33 हजार करोड़ बाकी

रांची : प्रभात खबर ने आज लीड खबर झारखंड का केंद्र के पास बकाया को बनाया है. इस खबर का शीर्षक है : केंद्र ने अपना बकाया तो काट लिया, पर राज्य के 74582 करोड़ रुपये का बकाया कौन देगा. दरअसल, हाल ही में केंद्र ने अपने उपक्रम डीवीसी का राज्य सरकार के पास बकाया 1417.5 करोड़ रुपये काट लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस फैसले की आलोचना की और इसे संघीय ढांच के खिलाफ बताया.

सीबीएसइ ने बोर्ड परीक्षा 2021 व 2022 के निबंधन को लेकर नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को राहत दी है और तारीख बढा दी है. नौवीं व ग्यारहवीं की कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन की तारीख चार नवंबर से 19 नवंबर कर दी गयी है और लेट फी के साथ यह तारीख 28 नवंबर कर दी गयी है.
अखबार ने अपने कवर पेज 2 पर खबर दी है कि झारखंड हाइकोर्ट में वीडिया कान्फ्रेंसिंग के जरिए पान मसाला को लेकर हुई सुनवाई के दौरान ही एक कर्मचारी राज्य में प्रतिबंधित मान मसाला का पाउच खरीद कर ले आया और उसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने अधिकारियों से पूछा कि यह किस तरह का प्रतिबंध है, प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम राज्य में ये चीजें बिक रही हैं. अफसरों को अदालत ने फटकार लगायी. उधर, राज्य में गुटखा के खिलाफ छापेमारी हुई और मेदिनीनगर में तीन गिरफ्तार किए गए.
दुमका में सुबह सात बजे ट्यूशन पढने गयी बच्ची के साथ लौटने वक्त गैंगरेप किया गया और फिर उस 13 वर्षीया आदिवासी लड़की की हत्या कर दी गयी. सीएम हेमंत ने कहा है दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी. वहीं, यह खबर है कि झारखंड में लाॅकडाउन अवधि के दौरान वाहनों का रोड टैक्स माफ कर देने का फैसला लिया गया.
मेडिकल काॅलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली यूजी-नीट 2020 परीक्षा में ओडिशा के शोएब अख्तर देश में टाॅप हुए हैं और उन्होंने 720 में 720 अंक हासिल किया है. वहीं, झारखंड में डीएवी श्यामली की छात्रा जारूबी आकांक्षा टाॅप हुई हैं.