रांची के अखबार : सरना धर्म कोड के लिए 15 नवंबर से पहले विशेष सत्र बुलाएगी हेमंत सरकार

रांची : प्रभात खबर ने शनिवार को लीड खबर लोहरदगा के सेरदांग थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए गए आइइडी ब्लास्ट को बनाया है. कल माआवादियों ने यह कार्रवाई तब की जब सुरक्षा बल सर्च अभियान पर निकले थे. माओवादियों ने अपनी कार्रवाई के बाद गोलीबारी भी की. माओवादियों की कार्रवाई में दो जवान घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अखबार ने खबर दी है कि सुखदेव भगत को भाजपा ने निष्कासित कर दिया है. यह खबर है कि दिल्ली में 26 साल में ठंड का रिकार्ड टूटा और रांची में भी ठंड बढी. यह खबर भी है कि झारखंड में रविवार से जिम व बीयर बार खुल सकेंगे. यह खबर है कि एक नवंबर यानी कल से एलपीजी डिलेवरी के नियम व ट्रेनों का समय बदलेगा. अब देश भर में इंडेन का एक ही बुकिंग नंबर 7718955555 होगा.
अंदर के पन्ने पर खबर है कि झारखंड में कोरोना से अबतक 833 मौतें हुई हैं, इनमें 23 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.