रांची के अखबार : 20 जवान शहीद, हटिया में जमीन मालिक ने लगा रखा था बिजली का खुला तार, मां-बेटी की मौत
प्रभात खबर की आज की लीड खबर है : चीन के साथ झड़प में बिहार रेजिमेंट के कर्नल सहित 20 जवान शहीद, इनमें एक झारखंड का. अखबार के अनुसार, चीन की ओर से 53 साल बाद फिर धोखा मिला है. अखबार ने लिखा है कि चीन के भी 43 जवान हताहत हुए हैं. साहिबगंज के लाल कुंदन ओझा भी सीमा पर चीन से मुकाबला करते हुए शहीद हुए हैं.

अखबार ने गुमला के सिसई के विनोद उरांव की खबर छापी है कि 1998 में उसने नक्सली संगठन के नाम पर लेवी में बंदूक मांगा था और अब 22 साल बाद उसकी इस मामले में गिरफ्तारी हुई है.
अखबार के कवर पेज 2 पर टाॅप खबर है: दो दिन के बारिश में बह गयी 135 करोड़ के स्टेडियम की फेसिंग. यह हाल होटवार के मोगा स्पोर्टिंग कांप्लेक्स का है. अखबार ने एक खबर दी है कि सुबह ही कपड़ा दुकानदार दुकान पहुंच थे लेकिन निराश होकर लौटे. दरअसल, इस तरह की अटकलें थीं कि 16 जून से कपड़ा दुकान खुलने को अनुमति मिल जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
ब्रिटेन के शोध के हवाले से खबर है कि डेक्सामेथासोन कोरोना से बचाव की कारगर दवा है. एक खबर है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए 15 दिनों तक राज्य के सभी जिलों में दोपहिया वाहन की सघन जांच की जाएगी.
हटिया से एक खबर है कि सब्जी तोड़ने चाहरदीवारी में घुसी मां बेटी की करंट लगने से मौत हो गयी. यह मजदूर परिवार की दुख भरी कहानी है. वे जिसकी चाहरदीवारी में घुसीं थीं उसने बाड़े में बिजली का तार लगा दिया था, जिससे करंट लग गयी.
यह खबर है कि इस बार रथयात्रा मेला नहीं लगेगा.
हिंदुस्तान की लीड खबर का शीर्षक है : चीन से खूनी संघर्ष में 20 जांबाज शहीद. दूसरी अहम खबर है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ डिफेंस स्टाॅफ व सेना प्रमुखों से तैयारियों का जायजा लिया.
अखबार ने खबर दी है कि 34 नए कोरोना मरीज मिले और रिम्स से मां-बाप कोरोना संक्रमित बच्चे को ले भागे. हालांकि अंततः तीनों को धनबाद जिला प्रशासन ने अपने दायरे में लेकर जिला के कोविद19 अस्पताल में भर्ती कराया.
हटिया की सब्जी तोड़ने गयी मां बेटी की करंट से मौत की खबर इस अखबार ने भी प्रमुखता से दी है और हेमंत सोरेन के मुलाकात के लिए सुदेश महतो के घर पहुंचने की खबर भी है.
दैनिक भास्कर की लीड खबर की हेडिंग है : चीन का पीठ पर वार, 20 शहीद. अखबार ने लिखा है कि चीन के हमले से 17 सैनिक नदी में गिरे, जमा देने वाली ठंड से भी गयी जान.
अखबार ने लिखा है कि साहिबगंज के शहीद जवान कुंदन ओझा 17 दिन की बेटी का चेहरा भी नहीं देख सके.
इस मामले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दो बार सेना प्रमुखों के साथ बैठक की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के बीच भी मंथन हुआ.
प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बयान है कि कोरोना को जितना रोकेंगे हमारी अर्थव्यवस्था उतनी ही खुलेगी.
अखबार ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के कर्मियों से मारपीट किए जाने की खबर भी दी है.
